i phone 15 pro max. आई फोन 15 प्रो मैक्स को आज तक का सब से अच्छा फ़ोन
ये रहे उसके फीचर्स Features.
iPhone 15 Pro Max को हमने एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया है। iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल असेंबल इन इंडिया हैं। iPhone 15 के प्रो मॉडल को पहली भारत में असेंबल किया गया है आइए iPhone 15 Pro Max का रिव्यू करते है इस फोन में ऐसे कमाल के फीचर्स दिए गए जो सभी को पसंद आए हैं
एपल ने इस बार भी चार नए आईफोन पेश किए हैं जिनमें iPhone 15 iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। इस बार नए आईफोन को कई सारे बदलाव के साथ पेश किया है जिनमें टाईप-सी पोर्ट से लेकर टाइटेनियम बॉडी और सभी iPhone 15 मॉडल के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल को A17 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया गया है और पुराने साइलेंट बटन को हटाकर नया एक्शन बटन दिया गया है। iPhone 15 Pro Max को हमने एक हफ्ते तक इस्तेमाल किया है और कुछ तस्वीरें भी क्लिक की है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि iPhone 15 Pro Max पहले वाले वर्जन से कितना अलग है। इस रिव्यू में हम कुछ कैमरा सैंपल भी देखेंगे


0 Comments